लड़कियों का चेहरा क्लीन ही अच्छा लगता है। लड़कियों के चेहरे पर थोड़े बहुत बाल सबको ही होते हैं जिसके लिए लड़कियां वेक्स या थ्रेडिंग कराती है। जिससे अनचाहे बाल कुछ समय के लिए खत्म हो जाते है पुराने जमाने में ऐसा बहुत कम होता था। लेकिन आपको बता दें कि वर्तमान समय में अधिकतर लड़कियों के चेहरे पर अधिक मात्रा में अनचाहे बाल दिखने लगे हैं।
ये हो सकती है अनचाहे बालों की वजह:
चेहरे पर अनचाहे बालों की दो वजह हो सकती है, पहला यह की जेनेटिक के कारण और दूसरी हॉर्मेन्स बिगड़ने के कारण। चेहरे पर अधिक बाल होने की वजह है पीसीओडी (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिस्आॅर्डर) जो लड़कियों में पाई जाती है। यह ऐसी बीमारी है जिसका असर आपकी पूरी बॉडी पर पड़ता हैं। आपकी हेल्थ बढ़ने लगती है, पीरियड अनियमित होने लगते है, प्रेग्नेंसी के दौरान दिक्कत होने लगती है।
ऐसे करें बचाव:
अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आपके सबसे पहले अपनी लाइफस्टाइल बदलना होगा। जंक फूड,चीज़,मैदा इस प्रोडक्ट छोड़ना होंगे जिससे आपका फैट और हेल्थ दोनों नहीं बढ़े। बेहतर होगा आप ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां, हेल्दी फूड खाएं। इस तरह से धीरे-धीरे आप लाइफस्टाइल बदलकर अनचाहे बालों से छुटाकार पा सकते है।