क्या आपको पता है कि आपके स्मार्टफोन में एक ऐसी सेटिंग होती है जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि किसी भी फोटो को कहां खींचा गया था। इसके लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। यह सेटिंग महंगे से लेकर सस्ते स्मार्टफोन्स तक में शामिल होती है। यानी की इस सेटिंग को इनेबल करने के बाद आपका स्मार्टफोन बताता है कि आपने दो साल पहले किसी भी फोटो को कहां क्लिक किया था। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में जिनकी मदद से आप अपने फोन में किसी भी फोटो की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।
Android पर इस तरह करें लोकेशन टैग को ऑन
Step 1. अपने स्मार्टफोन के कैमरा ऐप को ओपेन करें।
Step 2. कैमरा ऐप की Settings में जाएं।
Step 3. यहां आपको Location tag या Save location का ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करके इसे इनेबल करें।