21 सितंबर यानी शुक्रवार से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून आगामी 15 दिन के लिए लौट आया है। इस बाबत मौसम विभाग ने पूर्वानुमान भी जारी किया है। विभाग के मुताबिक, 23 से 26 सितंबर तक दिल्ली में तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी के मध्य पूर्वी भागों में चक्रवाती हवा का सिस्टम बनने से आया है। स्काइमेट वेदर के अनुसार, जिस समय चक्रवाती हवा का सिस्टम राजस्थान पहुंचेगा, उसी दौरान पश्चिमी हिमालय पर एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होकर मौसम को प्रभावित करेगा।
एक साथ दो सिस्टमों से दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून 15 दिन देर तक बना रहेगा। विभाग के मुताबिक, पंजाब में अगले 2 दिनों तक मौसम खुश्क रहेगा। 21 (शुक्रवार) से 24 सितंबर तक पंजाब तथा हरियाणा में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। हरियाणा में कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश भी हो सकती है।