भारत में हर दिन रेलवे में करोड़ यात्री सफर करते है और अपनी मंजिल पर पहुंचते है। ट्रेन में सफर करना बहुत अच्छा लगता है यह बहुत आरामदायक होती है। लेकिन क्या आपने एक चीज देखी है कि कभी कोई ट्रेन स्टेशन से जाती है तो आखिरी में एक रेलवे कर्मचारी होता है जो ट्रेन के जाने के बाद हरी झंडी दिखाता है और आपने यह भी देखा होगा कि हर ट्रेन के पीछे क्रॉस का बड़ा सा साइन बना होता है ऐसा क्यों होता है।
क्यों बना होता है क्रॉस का निशान:
आपके मन में विचार आया होगा कि यह खतरे का निशान होगा लेकिन ऐसा नहीं है। इसका मतलब होता है यह ट्रेन का आखिरी डब्बा है। इसके पीछे कोई और रेल का डब्बा नहीं है। इसलिए ट्रेन के आखिरी में यह निशान बनाया गया है।
ऐसा कभी हो जाए कि बीच में ही कहीं ट्रेन का कोई सा डब्बा छूट गया हो और इंजन से कुछ डिब्बे अटैच है वह आगे निकल जाए इसलिए यह आखिरी में क्रॉस का निशान बनाया गया।