जमीन पर नंगे पैर न रखे सवेरे वरना होगा कुछ ऐसा जो कभी सोचा भी नहीं होगा…

अक्सर यह आदत होती है कि सुबह उठते ही सीधा बिस्तर से नीचे अपने पांव रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं असल में ऐसा नहीं करना चाहिए। एक शास्त्रीय मान्यता को माना जाए तो ऐसा करके हम विभिन्न दोषों को अपनी ओर बुला लेते हैं। अब आप सोच रहे होंगे लेकिन ऐसा क्यों? तो वह भी हम आपको बता देते हैं।
ना करें ये काम:
हिन्दू धर्म में जमीन को भूमि ‘देवी’ का दर्जा दिया गया है, और सुबह-सुबह भूमि पर अपने पांव रखकर हम अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा पाप कर बैठते हैं। 
# इसलिए यह माना जाता है कि सुबह उठते ही हमें सबसे पहले भूमि देवी को देखकर उन्हें नमस्कार करना चाहिए, और फिर उसके बाद अपने हाथ से उन्हें स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। 
# उसके बाद ‘समुद्रवसने देवि पर्वतस्तन मंडिते. विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यं पादस्पर्श क्षमस्व में’ मंत्र को बोलकरउनसे हर भूल-चूक की क्षमा मांगनी चाहिए और जमीन पर पैर रखते रखते इस मन्त्र का जाप करते रहना चाहिए।
# वैज्ञानिकों के दौरा माना जाता है कि सुबह उठते ही सीधा बिस्तर से नीचे अपने पांव रखने से स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है और व्यक्ति को सर्दी-जुकाम हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com