बच्‍चों के साथ हुई रहीं दुष्‍कर्म की वारदातें हर किसी के लिए चिंता का सबब हैं।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को रूस के उपप्रधानमंत्री यूरी बोरीसॉव से मुलाकात की। बता दें कि विदेश मंत्री रूस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को रूस जाते समय कुछ समय के लिए तुर्कमेनिस्तान में रुकीं थी और यहां अपने समकक्ष राशिद मेरेदोव के साथ द्विपक्षीय हितों के मसले पर बातचीत की थी।

मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, अशगाबत हवाई अड्डे पर सुषमा स्वराज का स्वागत स्वयं मेरेदोव ने किया था। संक्षिप्त ठहराव के बाद विदेश मंत्री भारत-रूस तकनीकी और आर्थिक सहयोग पर अंतर सरकारी आयोग (आइआरआइजीसी-टीईसी) की 23वीं बैठक के लिए रूस की राजधानी मास्को पहुंची थीं। पिछले 11 महीनों में सुषमा स्वराज की यह तीसरी रूस यात्रा है।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आइआरआइजीसी-टीईसी की बैठक हर साल होती है और इसमें द्विपक्षीय व्यापार, निवेश, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और आपसी हितों के अन्य मसलों पर द्विपक्षीय सहयोग के कार्यो की समीक्षा की जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com