अमेरिका की कंपनी एप्पल ने आखिरकार अपने नए आईफोन की रेंज पेश कर दी है। iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR को नए फीचर्स, मॉर्डन डिजाइन समेत बेहतर प्रोसेसिंग पावर के साथ पेश किया गया है। इन फोन्स को भारत में 76,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस पोस्ट में हम आपको इन फोन्स की उपलब्धता और कीमत की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR की उपलब्धता:
iPhone Xs और iPhone Xs Max के लिए 30 से ज्यादा देशों में 14 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे। वहीं, इनकी शिपिंग 21 सितंबर से की जाएगी। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेलजियम, कनाडा, चीन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्यूरनेसी (Guernsey), हॉन्ग-कॉन्ग, आयरलैंड, आस्ल ऑफ मैन, इटली, जापान, जर्सी, लक्समबर्ग, मैक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, प्यूरोटो रीको, साउदी अरब, सिंगापुर, स्पेन, स्वीडन, स्वीजरलैंड, ताइवान, यूएई, यूके, अमेरिका और अमेरिका वर्जिन आईलैंड शामिल हैं।
इसके अलावा iPhone XR को 19 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इसकी शिपिंग 26 अक्टूबर से शुरू होगी।