घर में जानवर हर किसी को पलना पसंद होगा। जानवर जितने मासूम होते है उतने ही वफादार भी। यह घर की रक्षा करते है साथ ही अपने मालिक का वफादार भी होता है। घर में किसी अनजान को आने से रोकता है और आये हुआ संकटो से बचे रहने का संकेत भी देता है। लेकिन क्या आप को पता है कौन सा जानवर हमारे घर में पालने के लिए शुभ होता है।
जरूर जान लें ये बातें:
कुत्ता: हिंदू धर्म के मुताबिक कुत्ते को भैरव का सेवक माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने घर में कुत्ते को पालते हैं और प्रतिदिन उसे भोजन करवाते हैं तो आपके घर में धन-दौलत की प्राप्ति होगी।
मेंढ़क: अगर आप अपने घर में मेंढ़क रखते हैं या फिर उसके रूप में पीतल का मेढ़क बना कररखते हैं तो आपके घर से बीमारी कोसों दूर रहेगी।