नोएडा के बिल्डर प्रोजेक्टों में लंबे समय बाद फ्लैट पर कब्जा पाने वालों के लिए अब एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। इन लोगों द्वारा फ्लैट की रजिस्ट्री कराते ही आयकर विभाग ने इन्हें नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। आयकर विभाग, नोएडा में फ्लैट खरीदने वालों को लगातार नोटिस जारी कर हिसाब मांग रहा है।
मंगलवार को आयकर विभाग ने नोएडा में फ्लैट खरीदने वाले 9000 बायर्स को नोटिस जारी किया है। ये वो बायर्स हैं जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2010-2011 में फ्लैट खरीदा था। इनके फ्लैट की कीमत 30 लाख रुपये या उससे अधिक है। इनके फ्लैट की रजिस्ट्री हो चुकी है। इन 9000 लोगों ने अब तक आयकर विभाग में फ्लैट खरीदने संबंधी ब्यौरा जमा नहीं किया है। लिहाजा आयकर विभाग ने इन खरीदारों को नोटिस जारी कर इनके आयकर रिटर्न की जानकारी मांगी है।
मालूम हो कि इससे पहले भी आयकर विभाग कई फ्लैट खरीदारों को नोटिस जारी कर उनसे फ्लैट कि लिए किए गए भुगतान का हिसाब मांग चुका है। आयकर विभाग इसके जरिए रीयल एस्टेट मार्केट में कालेधन की जांच कर रहा है। साथ ही नोटिस के जरिए विभाग आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में इजाफा करना चाहता है।