चप्पलों से दिया फोन करने का जवाब, वात्सप्प पर वीडियो वायरल
September 11, 2018
उत्तरप्रदेश
युवती को फोन करना एक युवक को खासा महंगा पड़ा। उसकी हरकतों से गुस्साई युवती की मां ने भरे बाजार सबक सिखाया। युवती से बहाना कर घर से पास बुलवाया और फिर युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। वह भी भीड़ के बीच। पिटने के बाद युवक तो भाग गया, लेकिन वहां लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो गई है।
मामला हाथरस जंक्शन का है। युवती को कई दिन से युवक परेशान कर रहा था। परिजनों के अनुसार लड़की फोन उठाती तो युवक बात करता, लेकिन जब घर का कोई और सदस्य उठाता था तो चुप्पी साध लेता था। इस तरह फोन आने से परिजन परेशान थे। लड़की से सख्ती से पूछताछ की गई, तब जाकर लड़की ने युवक के बारे में बताया। इसके बाद युवक को सबक सिखाने की परिजनों ने योजना बनाई।
युवक का फोन आने पर लड़की ने बात की और योजना के अनुसार सोमवार की सुबह युवक को बहाने से बुलाया गया। वह आया भी, लेकिन लड़की से नहीं मिल पाया। बताए गए स्थान पर लड़की की मां मौजूद थी, जिसने उसे दबोच लिया। लड़की ने ही परिजनों को बता दिया था कि युवक गली में खड़ा है। आक्रोशित मां ने युवक को गली के नुक्कड़ पर पकड़ चप्पल से जमकर पीटा।
युवक की पिटाई की जानकारी पर पास-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने हस्तक्षेप किया तथा युवक को हिदायत दी। मौका पाकर युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना को लेकर कस्बे में जमकर चर्चा हुई। खास बात यह है कि घटना के बाद से युवक महिला से बदला लेने की फिराक में घूम रहा है। इस मामले की जानकारी अभी पुलिस को नहीं दी गई है।
2018-09-11
मामला हाथरस जंक्शन का है। युवती को कई दिन से युवक परेशान कर रहा था। परिजनों के अनुसार लड़की फोन उठाती तो युवक बात करता, लेकिन जब घर का कोई और सदस्य उठाता था तो चुप्पी साध लेता था। इस तरह फोन आने से परिजन परेशान थे। लड़की से सख्ती से पूछताछ की गई, तब जाकर लड़की ने युवक के बारे में बताया। इसके बाद युवक को सबक सिखाने की परिजनों ने योजना बनाई।
युवक का फोन आने पर लड़की ने बात की और योजना के अनुसार सोमवार की सुबह युवक को बहाने से बुलाया गया। वह आया भी, लेकिन लड़की से नहीं मिल पाया। बताए गए स्थान पर लड़की की मां मौजूद थी, जिसने उसे दबोच लिया। लड़की ने ही परिजनों को बता दिया था कि युवक गली में खड़ा है। आक्रोशित मां ने युवक को गली के नुक्कड़ पर पकड़ चप्पल से जमकर पीटा।
युवक की पिटाई की जानकारी पर पास-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने हस्तक्षेप किया तथा युवक को हिदायत दी। मौका पाकर युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना को लेकर कस्बे में जमकर चर्चा हुई। खास बात यह है कि घटना के बाद से युवक महिला से बदला लेने की फिराक में घूम रहा है। इस मामले की जानकारी अभी पुलिस को नहीं दी गई है।