कवि कुमार आजाद के निधन के बाद से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में उनकी जगह खाली थी। एक्टर कवि कुमार आजाद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई और जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वे घर पर थे। लंबे समय से एक्टर इस शो में जुड़े हुए थे। हंसराज हाथी ऐसा किरदार था, किनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन इतने तगड़े थे कि हर कोई उन्हें पसंद करता था। कवि कुमार की अचानक मौत के से डॉ. हाथी की जगह पर मेकर्स को कोई नया चेहरा नहीं मिल पा रहा था।
अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि डॉ. हाथी के किरदार के लिए शो के निर्माताओं की तलाश पूरी हो गई है। यानी कि अब दर्शकों को एक बार फिर से डॉ. हाथी का किरदार मनोरंजन करता हुआ नजर आएगा।
खबरों के मुताबिक, इस रोल को निभाने के लिए निर्मल सोनी को फाइनल कर लिया गया है। निर्मल ने सीरियल की शूटिंग भी शुरू कर दी है।खबर है कि गणेश चतुर्थी के मौके पर सीरियल में ग्रैंड एपिसोड दिखाया जाएगा और तभी डॉ. हाथी के किरदार की सीरियल में दोबारा एंट्री होगी। कहा जा रहा है कि यह सीरियल 13 सितंबर को टेलीकास्ट होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal