सुप्रीम कोर्ट राफेल विमान डील के मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस डील को रद करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है। ये याचिका वकील मनोहर लाल शर्मा ने दाखिल की है। इस याचिका में डील को रद करने के अलावा एफआइआर दर्ज करने व कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
याचिका में क्या कहा गया
कांग्रेस-सरकार में तकरार
गौरतलब है कि राफेल डील को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को घेरने में जुटी है। कांग्रेस डील में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो इस सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग की उठाई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस सौदे से सरकारी खजाने को 41,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि सरकार लगातार कांग्रेस के आरोपों को झूठा और निराधार बता रही है।