लगातार बारिश के कारण घाघर नदी का जलस्तर बढऩे से आज सोनभद्र तथा मीरजापुर की लाइफ लाइन माने जाने वाले धनरौल बांध के दस फाटक को खोल दिया गया है। बीते वर्ष जून में अपने निर्माण के सौ वर्ष पूरा करने वाले इस बांध में क्षमता से अधिक पानी भर गया है। इस बांध का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था।
पानी बढऩे के कारण कल आधी रात के बाद धनरौल बांध के चार फाटक खोल दिये गये। जिससे दो हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड घाघर नदी में बहाया जाने लगा। इसके बाद भी पानी लगातार बढ़ता रहा। इस दौरान रात 12 बजे छह फाटक और खोल दिये गये। इससे दस हजार क्यूसेक पानी निकाला जाने लगा।