रेलवे 14 नवंबर से शुरू करेगा रामायणा यात्रा एक्सप्रेस का सफर, जानिए इसमें क्या होगा खास

इंडियन रेलवे 14 नवंबर से रामायणा यात्रा एक्सप्रेस (Ramayana Yatra Express) ट्रेन का संचालन शुरू कर रहा है। यह ट्रेन तमिलनाडु के मदुरै से चलेगी। इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड केटरिंग कॉरपोरेशन (IRCTC) के मुताबिक, 800 सीट वाली यह ट्रेन मदुरै से चलकर तमिलनाडु के रामेश्वरम पहुंचेगी। इसमें कुल 15 दिनों का समय लगेगा।

टूर पैकेज में भोजन, आवास, स्नान और कपड़े बदलने तक की सुविधा दी जाएगी। यह काम धर्मशाला में पूरा किया जा सकेगा। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए IRCTC का एक टूर मैनेजर साथ रहेगा और वह सभी प्रबंध करेगा।

मदुरै के अलावा यात्री अन्य जगह से भी ट्रेन पकड़ सकें इसके लिए रामायण यात्रा एक्सप्रेस डिंडीगुल, करूर, ईरोड, सालेम, जोलारपेत, कटपाडी, चेन्नई सेंट्रल और रेनिगुंटा सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com