जब बात 4जी से 5जी पर आ गई तो आप वर्तमान समय में इंटरनेट की जरूरत को आसानी से समझ सकते हैं। आज लगभग हर दूसरे हाथ में मोबाइल है और इनमें से अधिकांश लोग इंटरनेट पर बिजी हैं। ऐसे में जरा कल्पना करिए कि अगर इंटरनेट कुछ घंटों के लिए चलना ही बंद हो जाए तो क्या होगा? जरा इसके आर्थिक पहलू के बारे में सोचिए?
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 12,615 घंटे मोबाइल इंटरनेट शट डाउन होने से अर्थव्यवस्था को लगभग 2.37 बिलियन डॉलर (16,590 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ, वहीं 2012 से 2017 के बीच 3,700 घंटे मोबाइल और फिक्स्ड लाइन इंटरनेट शटडाउन होने से अर्थव्यवस्था को लगभग 678.4 मिलियन (4,746 करोड़ रुपये) का खर्च उठाना पड़ा।