सितंबर में 4 कंपनियों की 16 संपत्तियां नीलाम करेगा सेबी

बाजार नियामक सेबी 4 कंपनियों की 16 संपत्तियां नीलाम करेगा। इनमें गोल्डन लाइफ एग्रो इंडिया और सन प्लांट एग्रो प्रमुख रुप से शामिल हैं। इनका आरक्षित मूल्य 9 करोड़ रुपये रखा गया है। ग्रीनवर्ल्ड एग्रो इंडस्ट्रीज और सन प्लांट बिजनेस की परिसंपत्तियों की भी नीलामी की जाएगी।

इन संपत्तियों का आरक्षित मूल्य 8.86 करोड़ रुपये रखा गया है। सेबी ने ई-नीलामी प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन परिसंपत्तियों की बिक्री में सहायता करने के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट से हाथ मिलाया है। खरीद को इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर को संपत्तियों का निरीक्षण कर सकते हैं। सेबी ने कहा है कि लोगों को अपनी बिड प्रस्तुत करने से पहले घेरेबंदी,नीलामी के लिए रखी गईं संपत्तियों के गुणधर्म और अन्य चीजों को लेकर स्वतंत्र पूछताछ करनी चाहिए। सेबी ने इस महीने की शुरुआत में ही घोषणा की थी कि वो पांच कंपनियों- मैत्रेय सर्विसेज, सुमन मोटेल, एराइज भुमी डेवलपर्स, परसरामपुरिया प्लांटेशंस और फोर सीजन फार्म के स्वामित्व वाली 19 परिसंपत्तियों की नीलामी करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com