सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2017 और एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित करने पर शुक्रवार को फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टा में पूरी एसएससी परीक्षा प्रक्रिया और परीक्षा में गड़बड़ी नजर आ रही है।
ज्ञात हो कि पिछले साल एसएससी के पेपर लीक होने के बाद छात्रों ने काफी विरोध किया था। मामले को तूल पकड़ता देख केंद्र सरकार ने सीबीआइ जांच के आदेश दे दिए थे। जांच के दौरान सीबीआइ ने पाया कि एसएससी की सीजीएल टियर-2 की परीक्षा 17 फरवरी 2018 से 22 फरवरी 2018 के बीच दो बैच में होनी थी। पहले बैच की परीक्षा का समय सुबह 10 बजकर 30 मिनट और दूसरे बैच की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजकर 30 मिनटस से था। 21 फरवरी 2018 को परीक्षा के लिए चेन्नई स्थित सिफी टेक्नोलॉजी के हेडक्वाटर ने मुंबई स्थिति डाटा सेंटर से सुबह 9 बजकर 30 मिनट से सुबह 10 बजे के बीच सभी प्रश्न पत्रों को सभी परीक्षा सेंटर के सिस्टम में अपलोड कर दिया।