PM इमरान की बेगम का दबदबा! चुटकियों में हुआ पुलिस अफसर का ट्रांसफर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की ज़िंदगी में उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी खासी अहमियत रखती हैं. यह किसी से छुपा नहीं है. मगर इमरान के प्रधानमंत्री बनने के बाद बुशरा के रसूख का फायदा उनके पूर्व पति को भी मिलेगा, यह किसी ने सोचा नहीं होगा.

सोशल मीडिया पर चटखारे लेकर शेयर की जा रही एक ख़बर पर यकीन करें तो पाकिस्तान के एक सीनियर पुलिस अधिकारी को बुशरा के पूर्व पति खावर मनेका को जांच नाके पर रोकना भारी पड़ गया. दरअसल हुआ यूं कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तैनात जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) रिजवान उमर गोंडाल ने खावर मनेका को तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर रोका था. अब इस अधिकारी का ट्रांसफर हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि डीपीओ का ट्रांसफर बुशरा बीबी की नाराजगी जताने के बाद हुआ.

बुशरा इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं. इससे पहले इमरान की दो शादियां टूट चुकी हैं. वहीं बुशरा की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी खावर मनेका से हुई थी. तलाक लेने के बाद बुशरा ने इमरान के साथ शादी की. कहा जाता है कि बुशरा ने अपने पहले पति खावर मनेका से तलाक के दौरान कहा था कि पैगम्बर मोहम्मद उनके सपने में आए और उन्होंने इमरान से शादी का आदेश दिया. बुशरा का दावा था कि इससे जहां इमरान की सारी दिक्कतें दूर होंगी, वहीं वे आगे चलकर प्रधानमंत्री का पद भी संभालेंगे, और अब वह पाकिस्तान के पीएम का पद संभाल रहे हैं.

पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल जियो न्यूज़ के मुताबिक 23 अगस्त को खावर मनेका लाहौर से पाकपट्टन की ओर आ रहे थे. पुलिसकर्मियों ने खारार चेकपॉइंट पर खावर मनेका को तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह से रोकने की कोशिश की थी. खबरों के मुताबिक खावर रुके नहीं और गाड़ी और रफ्तार से भगा दी. पुलिस ने पीछा कर खावर मनेका की गाड़ी को रोक दिया. खवार मनेका की ओर से अपना परिचय दिए जाने के बावजूद उन्हें नहीं छोड़ा गया तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जमकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com