फिर जिंदा हुआ आतंक का आका बगदादी, जारी किया नया ऑडियो?

करीब सवा साल हो चुके थे. दरिंदगी की कोई ख़बर नहीं आई. तो लोगों ने ये मान लिया कि मर गया बग़दादी. और खत्म हो गई आईएसआईएस की कहानी. मगर जिसे दुनिया मरा हुआ समझ रही थी. वो फिर लौट आया और ऑडियो टेप जारी करके उसने कहा. अभी मैं ज़िंदा हूं. तो क्या सच में बगदादी के मारे जाने की तमाम खबरें झूठी थीं. और वो छुपकर अपनी वापसी की तैयारी कर रहा था. क्योंकि कुदरत का निज़ाम है. मरे हुए लोग फिर लौटकर नहीं आते. लेकिन अगर सच में ऐसा हो गया है तो यकीन मानिए दुनिया के लिए अच्छी खबर नहीं है.

11 जून 2017

तकरीबन सवा साल पहले खबर आई थी कि इराक के साथ आईएसआईएस के खिलाफ लड़ रही गठबंधन सेनाओं के सफेद फॉसफोरस हमले में बगदादी मारा गया. सीरियन स्टेट टेलीविज़न ने इसकी पुष्टी की. मगर बगदादी की मौत की ऐसी पुष्टियां कई बार हो चुकी थीं. लिहाज़ा किसी ने यकीन नहीं किया. फिर इराक और सीरिया की सरकारों की तरफ से भी पुष्टि हुई. मगर जब रुस ने कहा कि उसके हमले में बगदादी मारा गया तब दुनिया को यकीन करना पड़ा.

22 अगस्त 2018

सवा साल तक कोई खबर नहीं आई तो दुनिया ने मान लिया कि सचमुच मर गया बगदादी. और शायद उसके गुर्गों ने उसे रक्का में ही दफ्न कर के मिट्टी डाल दी. और आईएसआईएस की कहानी खत्म हुई. बग़दादी इतिहास बन गया. मगर अचानक फिर एक पहचानी हुई आवाज़ आई.

”अभी मैं ज़िंदा हूं”

ये आवाज़ एक ऑडियो टेप के ज़रिए आई. आईएसआईएस से जुड़े लोग इसे बगदादी की आवाज़ बता रहे हैं. ये भी दावा कर रहे हैं कि दुनिया जिसे मरा हुआ समझ रही है वो फिर लौट आया है. जिसको यकीन ना हो वो ये आवाज़ सुने. टूटे हुए, बिखरे हुए आईएसआईएस को दोबारा समेटने के लिए दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी अबू बकर अल बगदादी ने एक ऑडियो संदेश जारी किया है. इस ऑडियो में बगदादी ने दुनियाभर में फैले अपने साथियों से अपील की है-

“आप सब एकजुट रहें और हिम्मत नहीं हारें क्योंकि अल्लाह हमारा इम्तिहान ले रहा है. हमारे समर्थकों की भय और भूख से परीक्षा ली जा रही है लेकिन खुशखबरी उन्हें ही मिलेगी जो सब्र के साथ इसका सामना करेंगे. एक सच्चे मुजाहिदीन के लिए जीत या हार इस बात पर निर्भर नहीं करती कि उसके कब्जे में कितने शहर हैं, उसके पास अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें हैं या स्मार्ट बॉम्ब हैं या नहीं, या फिर उसके कितने समर्थक हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसे अल्लाह पर कितना भरोसा है. अल्लाह की रहमत से खलीफा बना रहेगा.”

दुनिया को चुनौती

जी, दुनिया के सामने इसे बगदादी का खुला चैलेंज समझिए. क्योंकि उसने अपने समर्थकों से दुश्मनों का मुकाबला करने की अपील की है. बगदादी ने अमेरिका, सीरिया और रुस को भी चैलेंज किया है कि अब तैयार रहें. बगदादी के आतंकी आ रहे हैं.

आपको बता दें कि बगदादी का ये कथित ऑडियो संदेश 55 मिनट का है. इस संदेश को आईएसआईएस की मीडिया विंग अल फुरकान ने जारी किया है. ये संदेश सीरिया के इडलिब शहर से जारी किया गया है.

आईएसआईएस के ऑडियो में आवाज वाकई बगदादी की है या किसी और की. ये अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि आवाज, बोलने के तरीके और संदेश बगदादी के पिछले संदेशों की ही तरह हैं. हालांकि इस बात का शक भी जताया जा रहा है कि आईएसआईएस बगदादी के नाम पर संगठन को फिर जिंदा करने की कोशिश में है.

लेकिन अगर सच में ये बगदादी की आवाज़ है. और वो ज़िंदा है. तो ये यकीनन दुनिया के लिए डराने वाली खबर है.. क्योंकि हो सकता है कि वो अपने मरने की खबर के बाद से ही अंडरग्राउंड रहा हो और अपनी खोई ताकत को फिर से इकट्ठा कर रहा हो.

जून 2017 से लापता है बगदादी!

आपको बता दें कि जून 2017 से आईएसआईएस के सरगना बगदादी का कोई अता-पता नहीं था. और अक्टूबर 2017 में ताबड़तोड़ हवाई हमलों में उसके हजारों लड़ाके तो मार गिराए गए थे. आईएसआईएस का इराक और सीरिया से बिस्तर गोल हो गया था. लेकिन तब भी अमेरिका ने बगदादी की मौत की पुष्टि नहीं की थी.

माना गया कि रूस का दावा झूठा हो सकता है और बगदादी ज़िंदा हो. मगर बगदादी कहां है ये भी कोई नहीं जानता था. कई बार बगदादी की मौत के दावे किए गए लेकिन हर बार वो गलत निकले. वो सामने तो नहीं आया. लेकिन उसका नाम ही दुनिया को डराता रहा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com