सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 9 को भारत में पेश कर दिया गया है। यूजर्स का इंतजार फोन को लेकर खत्म हो चुका है। ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको Galaxy Note 9 के साथ मिलने वाले कुछ ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं जिससे फोन को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इन ऑफर्स के तहत फोन को 67,990 रुपये के बजाय 21,350 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया था। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है। आपको बता दें कि इस फोन की सेल 22 अगस्त से शुरू हो गई है। वहीं, ऑफलाइन स्टोर्स पर यह फोन 24 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा।
Samsung Galaxy Note 9: HDFC कैशबैक ऑफर
यह एक फाइनेंस और अपग्रेड ऑफर है। इसके तहत यूजर्स को HDFC बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह कैशबैक यूजर्स के कार्ड अकाउंट में ट्रांजैक्शन के 90 दिनों के अंदर दे दिया जाएगा। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध है। यह ऑफर Samsung Galaxy Note 9 के सभी वेरिएंट्स के लिए अगस्त 2018 तक उपलब्ध है।