‘विधानसभा चुनाव से पहले मिट जाएगा ‘आप’ का अस्तित्व, सामने आई केजरीवाल की सच्चाई’

आशुतोष के बाद आशीष खेतान के आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ने पर भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। उसका कहना है कि अब केजरीवाल का करिश्मा समाप्त होने लगा है, इसलिए ‘आप’ के नेता उन्हें छोड़कर जाने लगे हैं। अब सिर्फ चापलूस लोगों की फौज उनके साथ रह गई है। यही स्थिति रही तो अगले विधानसभा चुनाव के पहले ही पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

भाजपा का कहना है कि ‘आप’ मुखिया ने निहित स्वार्थ और सत्ता के चलते विभिन्न विचारधारा वाले राजनीतिक महत्वाकाक्षियों का एक जमावड़ा जमाया, जो वक्त के साथ-साथ एक अखाड़े में बदल गया। ‘आप’ के जमावड़े में शामिल सदस्य अपने मुखिया की सच्चाई जान गए हैं, इसलिए पार्टी बिखर रही है। बहुत जल्द यह पार्टी एक इतिहास बन जाएगी।

‘आप’ का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा

पार्टी के नेताओं का कहना है कि कई संस्थापक सदस्यों के बाद खेतान और आशुतोष के इस्तीफे से यह स्पष्ट है कि केजरीवाल तुगलकी तानाशाह हैं, जो मत भिन्नता को सहन नहीं कर पाते। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी कहते हैं कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले ‘आप’ का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ‘आप’ मुखिया की सच्चाई जानने के बाद एक-एक करके सभी नेता पार्टी से किनारा कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com