देश के साथ विदेशों में भी मशहूर दिल्ली के चांदनी चौक बाजार का कायाकल्प होने जा रहा है। नए प्रस्ताव के तहत जाम के लिए बदनाम इस बाजार में वाहनों की दिनभर नो एंट्री रहेगी, जिससे यहां पर लोग बड़ी संख्या में आएंगे और बिना जाम की किच-किच के खरीदारी का मजा ले सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, सुबह 9 से रात 9 बजे तक वाहन यहां पर नहीं चलेंगे। ऐसी स्थिति में पैदल व रिक्शा से लोग चांदनी चौक में शॉपिंग कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि रोजाना सुबह नौ से रात नौ बजे तक लाल किला से फतेहपुरी मस्जिद तक चांदनी चौक रोड पर केवल पैदल यात्री और साइकिल रिक्शा की एंट्री होगी।
देश-दुनिया में मशहूर इस बाजार में अब हर कोई आना चाहेगा, जानें- क्यों
इस योजना को यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर (प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग) सेंटर (यूटिपेक) के वर्किंग ग्रुप ने चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल (सीसीएसवीएम), ट्रैफिक पुलिस, उत्तरी एमसीडी, एसआरडीसी, मानुषी संगठन के कुछ सुझावों के साथ यूटिपेक की गवर्निंग बॉडी को भेज दिया है। उपराज्यपाल की अध्यक्षता में यूटिपेक गवर्निंग बॉडी की बैठक बृहस्पतिवार को प्रस्तावित है, जहां मंजूरी मिलने के बाद चांदनी चौक रोड पर दिन में वाहनों की नो एंट्री की तारीख फाइनल हो जाएगी। योजना पर मुहर लगते ही इसे अमल में लाया जाएगा।