नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Infinix ने भारत में आज एक नया स्मार्टफोन Note 5 लॉन्च किया है। इस फोन को पहले से ज्यादा बेहतर प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी के साथ पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने बताया कि यह फोन भारतीय मार्केट में Xiaomi Redmi Note 4 और Honor 9 Lite को टक्कर देगा। कीमत की बात करें तो Redmi Note 4 9,999 रुपये में उपलब्ध हैं। वहीं, Honor 9 Lite की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। ये तीनों ही स्मार्टफोन अपने-अपने सेगमेंट में बेहतर हैं। लेकिन इनमें से सबसे बेहतर कौन है इसके लिए यहां हम तीनों फोन्स का कंपेरिजन कर रहे हैं।
Infinix Note 5 में 5.99 इंच FHD डिस्प्ले के साथ 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85 प्रतिशत है। इंफीनिक्स नोट 4 की तुलना में कंपनी का नए स्मार्टफोन नोट 5 का वजन हल्का है। नोट 5 के वजन को 20 ग्राम कम कर दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो फोन प्रीमियम ग्लास फिनिश के साथ आता है। कंपनी का दावा है की नोट 5 कॉम्पैक्ट फोन है और इसे एक हाथ से भी आसानी से चलाया जा सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal