बीते दिनों बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने अपने शेयरधारकों के सामने एक बार फिर स्कूटर के मुद्दे पर चर्चा की और यह भी बताया कि वह क्यों स्कूटर से दूर हैं और किस लिए मोटरसाइकिल सेगमेंट पर विस्तार से काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि जिस दिन रॉयल एनफील्ड स्कूटर बनाना शुरू कर देगी, उस दिन वह भी स्कूटर बनाना शुरू कर देंगे। राजीव बजाज की ओर से दिए गए इस अनोखे बयान से टू-व्हीलर सेगमेंट में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन बजाज ने अपने इस बयान को देते हुए उदाहरण भी दिया है।
जो शेयरधारक खुश नहीं हैं वह चाहते हैं कि बजाज फिर से चेतक और सुपर ब्रैंड के तहत स्कूटर्स को बनाकर बेचना शुरू करे। राजीव बजाज ने इस विषय को खत्म करने से पहले एक उदाहरण दिया और कहा, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि कोई भी कंपनी, खासतौर पर हमारे लिए एक ही सेगमेंट में रहना चाहिए। इसका सबसे अच्छा उदाहरण मेरे दोस्त सिद्धार्थ लाल (रॉयल एनफील्ड के सीईओ और MD) हैं।