अगामी 26 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन स्थानीय शिवघाट से हनुमान सेना, शिव सेना व सर्वशक्ति सेना नूरनगंज के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली जाएगी
। शोभायात्रा को ले हनुमान सेना के महामंत्री सुशील सोनी ने मंगलवार को डीएम पंकज दीक्षित को एक मांग-पत्र सौंपा। जिसमें यात्रा मार्ग में पड़ने वाले रास्ते की साफ-सफाई, ताराचंडी रोड में गड्ढों को भरे जाने, सुरक्षा बंदोबस्ती, ताराचंड़ी धाम पर पेयजल टैंकर समेत कई अन्य सुविधा को उपलब्ध कराने की मांग की गई है। कहा कि शहर के शिवघाट से शुरू होने वाली यह शोभायात्रा लश्करीगंज, बस्तीमोड़, मोचीटोला, जानीबाजार, नवरतन बाजार, सोना पट्टी, थाना चौक, आलमगंज, सागर, प्रतापगंज, शोभागंज, आलमगंज, सागर होते हुए ताराचंडी धाम पर पहुंचेगी। महामंत्री ने ताराचंडी और साई मंदिर के पास पानी टैंकर उपलब्ध कराने के साथ-साथ जूलूस में पुलिस बल देने की मांग भी की है। इसके अलावा जानीबाजार, नवरतनबाजार, मदार दरवाजा, गांधीनीम, मंडई, चौखंडी, शेरगंज, शाहजुमा, आलमगंज,बागभाई खां, नूरनगंज व दुर्गा मंदिर पर पुलिस बल नियुक्त करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया है।