फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने मुंबई में पत्रकारों से हुई बातचीत में आलिया भट्ट के साथ उनकी शादी की ख़बरों को सिरे से खारिज़ कर दिया है।
इस बारे में रणबीर कपूर ने कहा है कि “यह एक अफवाह है और यह शो बिजनेस का हिस्सा होता है। आप एक कहानी बनाते हैं, जिसके बाद उस कहानी का एक और भाग बनता है और यह क्रम चलता ही रहता है। मेरा हमेशा से ऐसा मानना है कि शादी एक ऐसी प्रक्रिया है, जो जब होनी होगी समय के अनुसार हो जाएगी। यह ऐसे नहीं होगी कि चलो अब मैं 35 साल का हो गया हूं तो अब मुझे शादी कर लेनी चाहिए। रणबीर ने कहा कि शादी दो लोगों के बीच होती है। ऐसे में शादी की भावना दोनों के बीच होनी चाहिए और दोनों को लगना चाहिए कि शादी का सही समय आ गया है लेकिन अभी ऐसी कोई बात नहीं है l मैंने अभी तक शादी के बारे में सोचा नहीं है।’ गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच अफेयर की ख़बरें काफ़ी दिनों से आ रही हैं।
फिल्म संजू के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ रिश्ते में होने की बात कबूली भी थी। रणबीर कपूर जल्द आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगे। इसके अलावा वह जल्द यशराज फिल्मस की शमशेरा भी शुरू करने जा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal