जैन मुनि नयन सागर महाराज के वायरल वीडियो में दिखने वाली युवती डीआइजी से मिली। उसने कहा कि जो दिख रहा है वह है नहीं, जो है वह दिखता नहीं। इस पूरी साजिश में उसने मुजफ्फरनगर और खतौली जैन समाज की एक महिला समेत तीन लोगों के नाम साजिशकर्ताओं के तौर पर बताए। साथ ही अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा के साथ ही कार्रवाई की मांग की।
गत दिनों जैन मुनि नयन सागर महाराज के वायरल वीडियो में नजर आने वाली युवती ने सहारनपुर के डीआइजी शरद सचान से उनके कार्यालय में मिलकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए तहरीर दी है। इससे पूर्व खतौली की रहने वाली इस युवती ने एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि ससुराल पक्ष से प्रताड़ित होकर वह खतौली आई। वहां मार्च 2018 में खतौली के ही अनुपम जैन वहलना मंदिर में मिले और कहा कि उनके पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो हैं। यदि मेरी बात नहीं मानी तो वह वीडियो व तस्वीर वायरल कर देगा।