इस वर्ष जून के अंत तक देश में टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या 116.8 करोड़ पर पहुंच गई है। सोमवार को टेलीकॉम नियामक संस्था ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या में मई के मुकाबले 1.33 फीसद बढ़ोतरी हुई है। इसमें माोबाइल फोन ग्राहकों की तादाद 1.55 करोड़ बढ़कर 114.65 करोड़ पर पहुंच गई।
जून में सबसे ज्यादा 97 लाख ग्राहक अकेले रिलायंस जियो ने जोड़े। आइडिया सेल्यूलर के ग्राहकों में जून में 63 लाख की बढ़ोतरी हुई। वहीं, एयरटेल महज 10,689 ग्राहक जोड़ पाई।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और एमटीएनएल को छोड़ने वाले उपयोक्ताओं की संख्या क्रमश: 1.08 लाख और 9,615 रही। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, लैंडलाइन के उपयोक्ताओं की संख्या कम होना जारी है।