एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी अब ई-कॉमर्स सेक्टर में कदम बढ़ाने जा रहे हैं। हाल ही में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम में उन्होंने इसका ऐलान किया था। इस क्षेत्र में अपना सिक्का जमाने के लिए मुकेश अंबानी को अपना नया कारोबारी पार्टनर मिल गया है। ये कोई और नहीं बल्कि अलीबाबा के जैक मा हैं। जो एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं।
ऐसे में दोनों की ये साझेदारी अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन और दुनिया के सबसे रईस शख्स जेफ बेजोस की चुनौती बढ़ा सकती है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने ऐलान किया था कि रिलायंस को हाईब्रिड और ऑनलाइन टू ऑफलाइन के नए कारोबार में संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। इस ऐलान के करीब डेढ़ महीने बाद ही मुकेश अंबानी को अपना नया पार्टनर मिल गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal