टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया है कि वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में क्यों शुमार हैं.
रनों के भूखे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन धमाकेदार अंदाज में शतकलगाया है. कोहली 197 गेंदों में 103 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 10 शानदार चौके लगाए.
भारत ने पहली पारी के लिहाज से इंग्लैंड पर 168 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. फिर क्या था पहली पारी में शतक से चूकने वाले कोहली ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक जड़ दिया.
कोहली ने मुश्किल हालात में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धरती पर टेस्ट शतक जड़कर अपनी क्लास का परिचय दिया. कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं.
कोहली अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ से ही पीछे हैं.
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
25 – ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)
19 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
16 – विराट कोहली (भारत)
15- एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) / स्टीव वॉ(ऑस्ट्रेलिया) / स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
टेस्ट में 23 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली (भारत)
2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
3. वीरेंद्र सहवाग (भारत)
4. केविन पीटरसन (इंग्लैंड)
5. जस्टिन लेंगर (ऑस्ट्रेलिया)
6. जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)
टेस्ट में विराट कोहली का रिकॉर्ड
69 टेस्ट मैचों की 118 पारियों में 23 टेस्ट शतक
इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट शतक
इंग्लैंड की धरती पर दूसरा टेस्ट शतक
विदेशी धरती पर 13वां और उपमहाद्वीप के बाहर 11वां टेस्ट शतक
साल 2018 में तीसरा टेस्ट शतक
कप्तान के तौर पर 16वां टेस्ट शतक
दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 113 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को बेहत मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 124 रन से की. नॉटिंघम में गर्म और उमस भरे दिन हालात बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थे और दोनों बल्लेबाज किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं दिखे.