जियो फोन सेकंड जनरेशन यानि की जियो फोन 2 फ्लैश सेल के जरिए 16 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सेल जियो डॉट कॉम पर 12PM बजे से शुरू होगी। जियो फोन 2 डिजाइन के मामले में जियो फोन से काफी अलग है। लेकिन जब इंटरनल हार्डवेयर की बात आती है तो यह लगभग समान ही है। जियो फोन 2 की कीमत 2999 रुपये है। यह जियो फोन से लगभग दोगुनी कीमत है।
यह देखना दिलचस्प होगा की यूजर्स जियो फोन 2 को कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। इसी के साथ इस बार कंपनी जियो फोन के लिए कोई इंट्रोडक्टरी ऑफर लेकर नहीं आई है। अगर यूजर जियो फोन 2 लेना चाहता है तो उसे 2999 रुपये की कुल राशि देनी होगी। इसी के साथ कंपनी ने बताया है की व्हाट्सएप 15 अगस्त से नहीं बल्कि थोड़े समय बाद जियो फोन्स में उपलब्ध होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal