मजबूत डॉलर रुपये पर दबाव डालना जारी रखेगा: DBS

मजबूत अमेरिकी डॉलर भारतीय रुपये पर आगे भी दबाब बनाना जारी रखेगा, जिसने हाल ही में डॉलर के मुकाबले 70 का स्तर पार किया था। यह अनुमान सिंगापुर के डीबीएस बैंक ग्रुप ने लगाया है।

बैंक ने अपनी दैनिक बाजार रिपोर्ट में कहा, “एक चुनौतीपूर्ण वैश्विक पर्यावरण ने इस साल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को आक्रामक रूप से हस्तक्षेप करने के लिए मजबूर किया है ताकि रुपये में और मूल्यह्रास न हो। अप्रैल महीने में विदेशी मुद्रा भंडार 426 बिलियन डॉलर से गिरकर अगस्त में 403 बिलियन डॉलर पर आ गया।”

डीबीएस ने उल्लेख किया, “अमेरिका और तुर्की के बीच जारी खींचातानी के कारण उभरती अर्थव्यवस्थाओं की करेंसी को नुकसान पहुचा है, जिसमें से भारतीय रुपये ने बीते दिनों 70 का स्तर पार कर लिया था।” वहीं अमेरिका के फेड की ओर से मौद्रिक नीति में सख्ती के चलते फंड आवंटन के उभरती अर्थव्यवस्थाओं से दूर रहने की संभावना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com