अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका और चीन के बीच एक ओर जहां ट्रेड वॉर चल रही है। वहीं दूसरी ओर चीन की सेना बॉर्डर पर अमेरिका से टक्कर लेने के लिए खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है। पेंटागन द्वारा जारी नई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि बीजिंग लंबी दूरी के बमवर्षक और हमलों के लिए संभावित प्रशिक्षण निकट भविष्य में वाशिंगटन, डीसी और उसके सहयोगियों के खिलाफ विकसित कर रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पिछले तीन सालों में, पीएलए ने अपने ओवरवाटर बॉम्बर ऑपरेटिंग एरिया का विस्तार किया है और महत्वपूर्ण समुद्री क्षेत्रों में अनुभव हासिल कर रहा है। इसका मकसद अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ संभावित हमलों के लिए प्रशिक्षण विकसित कर रहा है।’ चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) लगातार खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है और ये काम बड़ी तेजी से हा रहा है।