शास्त्रों में ढेर सारी ऐसी बाते हैं, जिसे आजकल लोग इग्नोर कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन किस वजह से उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, इस बात से बेखबर रहते हैं।कई बार व्यक्ति के अंदर कुछ ऐसी आदतें होती है जो उसको अमीर बनने से रोकती है. वहीं यही आदतें व्यक्ति का आईना होती है जो जीवन में शुभ और अशुभ फल देती हैं.
व्यक्ति की इन्हीं आदतों में से एक आदत होती है पैर को धोने की आदत. अगर व्यक्ति इस आदत को कुछ खास कामों को करने से पहले करें तो उससे माँ लक्ष्मी खुश हो जाती हैं और उस पर माँ लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाने लगती हैं और आपके जीवन में आनेवाली नकारात्मकता को दूर करते हैं और आपको हमेशा एक सही सही दिशा में आगे बढ़ाते हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि अगर कदम सही रास्ते पर चलेंगे, तो असफलता और मुश्किलें अपने आप ही कम हो जाएंगी।
आज हम आपको उन्हीं कामों के बारे में बताने जा रहे है जिनको करने से पहले आपको अपने पैर जरूर धोने चाहिए|
घर आने के तुरंत बाद
जब भी व्यक्ति घर से बाहर जाता है उसके साथ कुछ नकारत्मक चीजे भी शरीर में प्रवेश कर जाती है और साथ ही जब कोई बाहर से आता है तो उसके पैरों में गंदगी और कीटाणु लगे होते हैं, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। इसलिए घर आने के तुरंत बाद पैर धोना चाहिए।
भगवान के दर्शन से पहले
धार्मिक स्थलों पर विशेषकर गुरुद्वारे और कुछ मंदिरों में पैर धोने के पश्चात ही अंदर जानें का नियम होता है और इसके पिछे की मान्यता है कि इससे आपके साथ आने वाली सारी अशुद्धियां धुल जाती हैं। हालांकि यह नियम सिर्फ धार्मिक स्थलों पर ही नहीं बल्कि घर पर भी आपको अपनाना चाहिये और किसी भी धार्मिक कार्य को करने से पहले स्नानादि अवश्य करना चाहिये यदि स्नान किये हुए कुछ समय हो चुका हो तो हाथ मुंह और पैर जरूर धो लेने चाहियें।
खाना खाने से पहले
खाना खाने से पहले जिस तरह से हम अपने हाँथ धोते है ठीक वैसे ही अपने पैरों को भी धुलना चाहिए |विशेषज्ञों का ऐसा मानना है की खाना खाने से पहले हाथ पैर धोने से ब्लडसर्कुलेशन बढ़ता है और भूख बढ़ती है। इसलिए खाने से पहले हाथ पैर जरूर धोना चाहिए।
ध्यान लगाने से पहले
जिन लोगों का मन हमेशा विचारों से भरा रहता है अगर वे ध्यान से पहले पैर धो लें तो बुरे विचार दूर हो जाएंगे।
सोने से पहले पैरों के पंजे अच्छी तरह धो कर सूखा लेना चाहिए। सोने से पहले पैरों को धुलना शास्त्रों में अनिवार्य माना गया है। जैसा कि हमने पहले ही बताया है ऊपर, इससे नकारात्मक ऊर्जा आपके शरीर से अलग हो जाती है। इस प्रकार आप अच्छी और गहरी नींद ले पाते हैं, आपको बुरे सपने भी नहीं आते।