IRCTC रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप से अब यूजर्स ओला कैब भी बुक कर सकेंगे। यात्रियों को अब रेलवे स्टेशन से लेकर होटल और घरों तक पहुंचने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। भारतीय रेल ने इसके लिए ओला के साथ साझेदारी की है। IRCTC के मोबाइल ऐप से ही यूजर्स अब ओला को बुक कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को अलग से ओला ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी।
IRCTC ने ओला के साथ इस साझेदारी को 6 महीने के पायलॉट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की है। IRCTC ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के हवाले से दी है। यात्री IRCTC के इस ऐप से ओला के माइक्रो, मिनी, ऑटो और शेयरिंग टैक्सी को बुक कर सकेंगे।
7 दिन पहले ही बुक कर सकेंगे कैब
इस ऐप के जरिए यात्री 7 दिन एडवांस में भी कैब बुक कर सकेंगे। इसके अलावा यात्री इस ऐप के जरिए रेलवे स्टेशन पहुंच कर भी कैब बुक कर सकेंगे। IRCTC के रेलवे स्टेशन पर मौजूद कियोस्क पर भी कैब को बुक किया जा सकेगा।