डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले पहली बार 70 का आंकड़ा पार कर लिया है। विशेषज्ञ इसकी पहले से ही चिंता जता रहे थे।
मंगलवार को बाजार खुलने पर रुपया डॉलर के मुकाबले थोड़ी मजबूती क साथ 69.85 के स्तर पर शुरू हुआ था। मगर फिर गिरावट शुरू हो गई है और इसकी वजह से रुपया रिकॉर्ड 70.07 पर पहुंच गया।
तुर्की की मुद्रा लीरा का संकट दुनिया की अन्य अर्थव्यवस्थाओं तक फैलने की शंकाओं के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया 110 पैसे लुढ़ककर 69.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक आ गिरा था। पिछले पांच वर्षों में पहली बार किसी एक दिन में रुपया इस कदर टूटा। इससे पहले अगस्त 2013 में रुपया एक दिन में 148 पैसे टूट गया था।