छत्तीसगढ़ में बीते 72 घटें से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यहां बारिश का सबसे बुरा प्रभाव रेल यातायात पर पड़ा है। बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई गाड़ियां या तो रद कर दी गई है या फिर उनके मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया है। 
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक करीब आधा दर्जन गाड़ियां बारिश की वजह से प्रभावित हुई है। वहीं रायपुर रेलवे स्टेशन में हेल्प बूथ बनाया गया है। जहां ट्रेन से संबंधित जानकारी ली जा सकती है। उड़ीसा एवं आंध्रप्रदेश में भारी वर्षा होने के कारण गुरुवार सुबह 6.00 बजे के लगभग ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ा-टिटलागढ़ सेक्शन के लांजीगढ़ रोड एवं नोरिया रोड स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी होने के कारण अनेक गाड़ियां प्रभावित हो रही है।
रद ट्रेनों की लिस्ट
– विशाखापट्नम से छूटने वाली 58530 विशाखापट्नम-दुर्ग पैसेंजर रद।
– दुर्ग से छूटने वाली 58528 दुर्ग-विशाखापट्नम पैसेंजर रद रहेगी।
विशाखापट्नम से छूटने वाली 58528 विशाखापट्नम-रायपुर पैसेंजर रद रहेगी।
– 58527 रायपुर-विशाखापट्नम पैसेंजर रद रहेगी।
कोरबा से रवाना होने वाली 18517 कोरबा-विशाखापट्नम लिंक एक्सप्रेस को बिलासपुर में समाप्त किया गया। यह गाड़ी बिलासपुर और विशाखापट्नम के बीच रद रहेगी।
– विशाखापट्नम से छूटने वाली 18518 विशाखापट्नम-कोरबा रद रहेगी।