लाखों डिग्री तापमान के बीच भी नहीं पिघलेगा सूरज तक जाने वाला नासा सोलर प्रोब, वजह है चौंकाने वाली

नासा ने दुनिया का सबसे दमदार और अनोखा सोलर मिशन 12 अगस्‍त को स्पेस में लॉन्‍च कर दिया है। अमेरीका के फ्लोरिडा में कैप-कैनरेवल स्‍पेस सेंटर से लॉन्‍च किया गया पार्कर सोलर प्रोब इंसान द्वारा बनाया गया पहला सबसे तेज सोलर मिशन है, जिसकी स्‍पीड हमारी आपकी सोच से भी परे है। नासा ने घोषणा कर दी है कि यह प्रोब धरती की कक्षा से निकलकर बेस स्‍पेसक्राफ्ट से अलग हो गया है और लाखों किमी की स्‍पीड से सूरज की ओर दौड़ चुका है।

लाखों किमी प्रति घंटे की स्‍पीड से जा रहा है सूरज की ओर
नासा द्वारा सूरज को छूने भेजा गया सोलर प्रोब 190 किमी प्रति सेकेंड यानि 6 लाख 90 हजार किमी प्रति घंटे की स्‍पीड से सूरज की यात्रा पर जा रहा है। इंसानों द्वारा बनाया गया यह अब तक का पहला सबसे तेज स्‍पेस मिशन है। इसी स्‍पीड से पार्कर सोलर प्रोब सूरज के नजदीक 6.12 मिलियन किलोमीटर की दूरी तक जाएगा। यानि यह प्रोब सूरज की वातावरण की जांच के दौरान उससे करीब 60 लाख किलोमीटर दूर होगा।

कई लाख डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच पिघले और जले बिना करेगा काम
पार्कर सोलर प्रोब सूरज के कोरोना यानि सूरज के आसपास के कई लाख किमी के खतरनाक तापमान वाले दायरे में चक्‍कर लगाएगा। इसके बावजूद यह प्रोब पिघलेगा कैसे नहीं, यह सवाल दुनिया भर के लोगों को परेशान कर रहा है। बता दें कि यह प्रोब वास्‍तव में कई मिलियन यानि लाखों डिग्री सेल्सियस वाले तापमान और सूरज की भीषण रोशनी के बीच होगा लेकिन इसकी हीट शील्ड को ऐसा बनाया गया है कि इतने भयानक तापमान पर भी प्रोब की मशीनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। नासा ने इसके बारे में खुलासा किया है कि सूर्य के कोरोना का तापमान पर भले ही लाखों डिग्री सेल्सियस हो लेकिन वास्‍तव में प्रोब की हीटशील्‍ड को 1400 डिग्री सेल्सियस तक का ही तापमान झेलना पड़ेगा। इसके पीछे की वजह के बारे में नासा ने भौतिक विज्ञान का एक फैक्‍ट बताया है। जिसके मुताबिक स्‍पेस पूरी तरह से खाली है, ऐसे में वहां बहुत कम ऐसे पार्टिकल्‍स या कण मौजूद होते हैं जो तापमान और ऊर्जा को दूसरे किसी ऑब्‍जेक्‍ट तक ट्रांसफर कर सकें। इसके अलावा प्रोब का घनत्‍व भी बहुत कम होने के कारण इस तक पहुंचने वाली गर्मी बहुत कम हो जाएगी। यही वजह है कि कोरोना का तापमान लाखों डिग्री होने के बावजूद प्रोब की हीट शील्‍ड पर 1400 डिग्री की ही गर्मी पहुंचेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com