बॉलीवुड की बात करे तो हमारे बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक कलाकार है और बॉलीवुड फिल्मो का तो हर कोई दीवाना है. हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि अगर फिल्मो में गाने न दर्शाया जाएँ तो वह फिल्म कुछ अधूरी और फीकी सी लगती है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो हिंदी फिल्मो में गानो का भी बहुत महत्व होता है. अब यूँ तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सिंगर है, जिनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता. मगर फिर भी आज हम आपको कुछ ऐसे सिंगर्स के बारे में बताएंगे, जो एक गाना गाने की बहुत ज्यादा कीमत मांगते है.
सबसे पहले तो हम आपको ये बता दे कि किसी भी गाने को गाना सिंगर्स के लिए आसान नहीं होता. जी हां कोई भी गाना गाने के लिए बुलंद और सुरीली आवाज का होना बेहद जरुरी है. तभी आपको वो गाना अच्छा लगेगा. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्मो में अभिनय करना जितना मुश्किल काम होता है, उतना ही मुश्किल काम गाने को गाना भी होता है. तो चलिए आज आपको बॉलीवुड के कुछ मशहूर, महंगे और सुरीले सिंगर्स से रूबरू करवाते है
१. अरिजीत सिंह.. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अरिजीत का शामिल है. अब ये तो सब को मालूम ही है कि आज कल हर प्रोड्यूसर और हर निर्देशक की पहली पसंद अरिजीत सिंह है. ऐसे में उनकी एक गाने की फीस भी काफी ज्यादा होती है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अरिजीत एक गाना गाने के लिए करीब तेरह से चौदह लाख रूपये लेते है. वैसे भी अरिजीत सिंह का नाम आज दुनिया के सबसे प्रसिद्ध सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है.
२. आतिफ असलम.. गौरतलब है कि इनके गाने और इनकी आवाज भी हर किसी के दिल को छू जाती है. बता दे कि इन्हे कई अवार्ड्स भी मिल चुके है. वही अगर इनकी फीस की बात करे तो यह एक गाने के लिए करीब नौ लाख रूपये लेते है.
३. मीका सिंह.. बता दे कि आज कल मीका सिंह भी फिल्मो में काफी छाए हुए है. जी हां खास कर सलमान खान की फिल्मो में कई सुपरहिट सांग गाने के बाद मीका सिंह काफी मशहूर हो चुके है. बता दे कि मीका सिंह भी एक गाने के लिए तेरह लाख रूपये लेते है.
४. नेहा कक्क़ड.. अब इनकी प्रसिद्धि के बारे में तो हर कोई बखूबी जानता है. बरहलाल नेहा ने अपनी मेहनत और लग्न से आज वो मुकाम हासिल किया है, जो बड़े बड़े सिंगर्स भी हासिल नहीं कर पाते. बता दे कि यह भी एक गाने के लिए आठ लाख रूपये लेती है.
५. अंकित तिवारी.. बता दे कि अंकित ने जब से आशिकी 2 में रोमांटिक सांग गाया है, तब से यह काफी प्रसिद्ध हो चुके है. जी हां यह भी एक गाने के लिए करीब छह लाख रूपये लेते है.
६. श्रेया घोषाल.. बता दे कि श्रेया बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध सिंगर्स में से एक है और वह एक गाने के लिए करीब अठारह से बीस लाख रूपये लेती है.
७. सोनू निगम.. गौरतलब है कि सोनू निगम भी बॉलीवुड में बहुत से एक्टर्स के लिए गाना गा चुके है और वह एक गाने के लिए करीब दस लाख रूपये लेते है.
८. सुनिधि चौहान.. बता दे कि सुनिधि की आवाझ भी बेहद बुलंद है और यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड की परफेक्ट सिंगर माना जाता है. बरहलाल सुनिधि एक गाने के लिए बारह लाख रूपये लेती है.
९. राहत फ़तेह अली खान.. बता दे कि राहत साहब दर्द भरे सांग गाने के लिए काफी प्रसिद्ध है. बरहलाल राहत साहब भी एक गाने के लिए करीब बीस लाख रूपये लेते है.
१०. मोहित चौहान.. अब आखिर में हम मोहित चौहान की बात करते है. बता दे कि मोहित चौहान रोमांटिक सांग ज्यादा गाते है और एक गाने के लिए छह से दस लाख रूपये लेते है.