डुमना एयरपोर्ट पर 423 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन आज वाणिज्य एवं विमानन मंत्री सुरेश प्रभु, वित्त एवं विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में किया। इस मौके पर बोलते हुए सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा की कि डुमना एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर किया जाएगा। इसके साथ ही 17 तारीख से जबलपुर से हैदराबाद के बीच इंडिगो की फ्लाइट भी शुरू हो जाएगी।
इस मौके पर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ,इंडिगो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर सहीत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे। एयरपोर्ट के विस्तार के कुछ समय बाद जबलपुर का देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद से सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा।