रेल यात्री कृपया ध्यान दें, 1 सितंबर से आपको मुफ्त में नहीं मिलेगी यह सेवा

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) जो कि रेलवे की टिकट उपलब्ध करवाने वाली इकाई है ने 1 सितंबर से यात्रियों को एक झटका देने की तैयारी कर ली है। आईआरसीटीसी ने फैसला किया है कि ई-टिकट बुकिंग पर यात्रियों को जो ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध करवाया जाता है उसे खत्म किया जाए।

एक सितंबर के बाद से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को विकल्प दिया जाएगा कि वो या तो ट्रैवल इंश्योरेंस के विकल्प को चुनें या न चुनें। दरअसल आईआरसीटीसी दिसंबर 2017 से ही डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहन देने के लिए मुफ्त में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा दे रही है। यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि कारपोरेशन ने डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर टिकिट बुकिंग चार्ज पर यूजर्स को छूट दी थी।

आईआरसीटीसी का ट्रैवल इंश्योरेंस सभी श्रेणियों पर लागू होता है और ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु होने की सूरत में अधिकतम 10 लाख तक का कवर देता है। वहीं अगर ट्रेन यात्रा के दौरान आपको आंशिक या स्थायी रुप से विकलांगता का सामना करना पड़ता है तो 7,50,000 रुपये और घायल होने की सूरत में 2,00,000 रुपये तक का कवर दिया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com