अमूमन लंबी दूरी के लक्ष्य को भेदने के लिए स्नाइपर रायफल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अफगानिस्तान में ब्रिटिश आर्मी की शाखा स्पेशल एयर सर्विस (एसएएस) के एक स्नाइपर ने .50 कैलिबर मशीन गन से 1.5 मील की दूरी पर मौजूद इस्लामिक स्टेट के कमांडर को मार गिराया। ये आतंकी अमेरिका और ब्रिटिश सेनाओं की ‘किल लिस्ट’ में शामिल था।
ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मशीन गन से इतनी दूरी से निशाना लगाया गया है। चालीस साल पुरानी इस मशीन गन से निकली गोली सीधे आतंकी के सीने में जा धंसी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले इस मशीन गन का इस्तेमाल 1950 में कोरिया युद्ध के दौरान हुआ था।
मशीन गन की खासियत
एम 2 ब्राउनिंग या .50 कैलिबर मशीन गन को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 1918 में डिजायन किया गया। यह सेना की खुली जीप में फिट कर इस्तेमाल में लाई जाती है। दूर तक मार करने वाली यह बंदूक पैदल सेना, हल्के वाहन, नौकाओं और ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों के लिए प्रभावी है।