कुछ हफ्तों पहले पांच लुटेरों की गैंग ने पूर्वी दिल्ली के एक बिजनेसमैन के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरों ने बिजनेसमैन से इस लालच में बैग छीना था कि उसमें भारी भरकम राशि होगी, लेकिन जब उन्होंने बैग को खंगाला तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि बैंग में उन्हें सिर्फ पांच रुपए ही थे।
लूट की इस वारदात का खुलासा बुधवार को हुआ, जब पुलिस ने अपराध में शामिल दो लुटेरों को दबोचा, बाकी तीन की भी पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है। अगर लूट के आरोपी दोषी पाए गए तो उन्हें दस साल तक की सजा हो सकती है।
ऐसे दिया था लूट की वारदात को अंजाम
43 साल का बिजनेसमैन पूर्वी दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला है। जो फोम और जैकेट के सामान की फैक्ट्री चलाता है। वहीं लूट का मास्टरमाइंड 35 साल का इफ्तेकार खालिद भी मौजपुर में जैकेट की यूनिट चलाता है। ऐसे में उसका बिजनेसमैन से मिलना-जुलना था और वो अक्सर दिल्ली के इस बिजनेसमैन से सामान खरीदता था।