पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत मिलती नहीं दिख रही है। लगातार पांचवें दिन तेल एवं विपणन कंपनियों ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। दिल्ली में आज पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर और डीजल भी 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे संशोधन होता है। 16 जून 2017 से पहले महीने में दो बार ही कीमतों में संशोधन हुआ करता था।
बीते रविवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 76.85 रुपये, मुंबई में 84.29 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 79.77 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 79.83 रुपये प्रति लीटर रही। वहीं एक लीटर की कीमत दिल्ली में 68.32 रुपये, मुंबई में 72.53 रुपये, कोलकाता में 71.10 रुपये और चेन्नई में 72.16 रुपये प्रति लीटर में बिका था।
गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के स्थिति के आधार पर ही सरकारी तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं।