सुप्रीम कोर्ट ने केरल चर्च स्कैंडल मामले में दो पादरियों को गिरफ्तारी में अंतरिम सुरक्षा रद कर दी है साथ ही उन्हें 13 अगस्त तक अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने को कहा है। बता दें कि इन पादरियों पर एक विवाहित महिला का यौन उत्पीड़न का आरोप है। मलांकारा सीरियन चर्च में 34 वर्षीय एक विवाहित महिला के साथ यौन उप्तीड़न के मामले में चार पादरी शामिल थे।
19 जुलाई को दो पादरी फादर सोनी वर्गीज औऱ फादर जैस के जॉर्ज को सुप्रीम कोर्ट ने उनके अंतरिम जमानत की याचिका के फैसले आने तक उनकी गिरफ्तारी को लेकर सुरक्षा प्रदान करने की घोषणा की थी। बताया जाता है कि, 11 जुलाई को केरल हाई कोर्ट में उनकी अंतरिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका को दाखिल किया था।