भारत हारा, फिर भी कोहली ने बनाए ‘विराट’ रिकॉर्ड, लारा-पॉन्टिंग जैसे दिग्गज़ों को छोड़ा पीछे

एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली एंड कंपनी को 31 रन से हार का वार झेलना पड़ा। इंग्लैंड की धरती पर भारत की ये सबसे करीबी हार रही। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने अपने 1000वें टेस्ट मैच को यादगार तो बनाया ही साथ ही साथ पांच टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त भी बना ली। टीम इंडिया की इस बार के बावजूद भारतीय कप्तान ने कई सारे विराट रिकॉर्ड तो अपने नाम कर ही लिए।

पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 149 रन की पारी खेलकर विराट कोहली ने न सिर्फ इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया बल्कि दुनिया को ये भी दिखा दिया कि उनके सामने चुनौती जितनी कठिन होगी वो खुद को उससे बेहतर तरीके से तैयार करेंगे। दूसरी पारी में भी विराट ने 51 रन की पारी खेली और भारत को लक्ष्य के इतने करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड में कोहली का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड सिर्फ 39 रन था और एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय कप्तान ने अपने उस बेस्ट स्कोर को पीछे छोड़ा। इन दोनों पारियों को मिला दें को कोहली ने 200 रन बनाए। इसी के साथ वो किसी एक टेस्ट में सर्वाधिक 11 बार 200 रन बनाने वाले भारतीय बन गए। इस मामले में कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 10 बार एक टेस्ट में 200 रन बनाए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com