इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को 31 रन से हार झेलने के बाद कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय टीम के फैंस भारतीय बल्लेबाजों से काफी निराश है और वह इसका लगातार इजहार भी कर रहे हैं। पहले टेस्ट में मुरली विजय, रहाणे, राहुल और कार्तिक सभी फेल रहे, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को हार से भुगतना पड़ा।
इस टीम में एक खिलाड़ी है जिससे बहुत उम्मीदे हैं, सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट भी इस खिलाड़ी पर बहुत विश्वास रखता है। इस खिलाड़ी का नाम है हार्दिक पांड्या। कई क्रिकेट दिग्गजों ने तो उनकी तुलना कपिल देव या मौजूदा समय के बेस्ट ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से भी कर दी लेकिन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इसका गवाही नहीं देता।
पहले टेस्ट में हार्दिक गेंदबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रहे तो फैंस को उम्मीद थी कि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी में कमाल करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला देंगे लेकिन वह क्रीज पर किस रणनीति से खेल रहे थे,ये किसी को समझ नहीं आया। जब टीम के 8 विकेट गिर चुके थे तब भी वह इशांत जैसे बल्लेबाज को ज्यादा गेंद खेलने के लिए दे रहे थे। अधिकतर यही देखा गया कि वह पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर दूसरे छोर पर चले जाते। इसी दौरान इशांत ने कुछ अच्छे शॉट लगाए तो फैंस ने हार्दिक को और घेर लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal