इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने रविवार को आगामी एशियाई खेलों का जश्न मनाने के लिए राजधानी जकार्ता में हजारों लोगों के साथ सड़क पर पोको-पोको डांस किया। उम्मीद है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पंक्तिबद्ध होकर डांस करने का यह कार्यक्रम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बना सकता है। आम नागरिकों के अलावा देशभर की 500 जेलों में बंद एक लाख 20 हजार कैदियों ने भी इस पोको-पोको डांस आयोजन में हिस्सा लिया।
एक अन्य वालंटियर डांसर लारास हंदनिनग्रम ने कहा, ‘इंडोनेशिया की नई पीढ़ी को इन खेलों का पुरजोर तरीके से समर्थन करना चाहिए क्योंकि इसके बाद दोबारा मेजबानी के लिए हमें कुछ वर्षो तक इंतजार करना पड़ेगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal