संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने मानवाधिकार उच्चायुक्त द्वारा तैयार कश्मीर रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर खुद मानवाधिकार उच्चायुक्त ही कुछ कह सकते हैं या फिर परिषद के सदस्य देश ही इसका मूल्यांकन कर सकते हैं।
एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा न्यूयार्क टाइम्स में इस सिलसिले में छपी खबर पर टिप्पणी के लिए कहे जाने पर हक ने कहा कि उच्चायुक्त खुद मीडिया से बात कर चुके हैं। हमें अब इस पर कुछ नहीं कहना है। अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में भी इस रिपोर्ट को समर्थन नहीं मिला था।