दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ पर एक मंदिर में पुजारी ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसे कोई सोच भी नहीं सकता है. इस पापी पुजारी ने पूजा करने आई महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला. घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र की है. जहां धूम मानिकपुर गांव के प्राचीन मंदिर में इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया. 
पुलिस इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई है. मामले में एक समाचार पत्र के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि गांव में एक प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर में स्वामी कन्हैया नंद काफी दिनों से पुजारी के रूप में काम कर रहा था. जिसने इस घटना को अंजाम दिया.
घटना के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वो शुक्रवार मतलब 9 जुलाई को अपनी देवरानी के साथ मंदिर में पूजा करने गई थी. तभी पुजारी ने उसे अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया इस घटना को अंजाम देने के बाद से ही मंदिर का आरोपी पुजारी फरार चल रहा है. पुलिस मामले में तफ़्तीश में जुट गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal